What is Crypto in 2022

What is Crypto in 2022: डिजिटल करेंसी क्या है ये और कैसे करती है काम, इस हिंदी आर्टिकल में वो सभी प्रश्न जो भी आपके दिमाग है की क्रिप्टो करेंसी क्या है ब्लॉक चेन क्या है से जुड़ी सभी जरुरी जानकारी यहाँ से ले सकते है ।

What is cryptocurrency in 2022
Cryptocurrency : Photo by Pixabay

 

क्या होती है Digital Currency ( डिजिटल करेंसी ) What is Crypto in 2022


असल में क्रिप्टो करेंसी , वित्तीय लेन-देन करने का एक तरीका है । बिल्कुल इंडियन करेंसी रुपये और अमेरिकी करेंसी डॉलर की तरह , इसमे डिफरेंट बस इतना है कि

यह क्रिप्टोकोर्रेंसी किसी को भी नहीं दिखाई देती, और न ही कोई भी व्यक्ति इसको  टच सकते हैं। तो इसलिए हम इसे डिजिटल करेंसी भी बोलते या लिखते है ।

Crypto currency आधुनिक दुनिया का और इस समय का सबसे गर्म चर्चा का विषय बना हुआ है है। पूरी दुनिया भर में इसकी popularity  बहुत बढ़ी है  है, और इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सभी देशो में क्रोरो लोग क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट कर रहे है । What is Crypto in 2022

इस कॉइन मार्किट में रिस्क को ध्यान  रखते हुए इंडियन गवर्नमेंट और RBI ने इस डिजिटल करेंसी पर कण्ट्रोल करने सभी जरुरी व महतवपूर्ण तैयारी भी कर चुकी है और अगले शीत कालीन फेज  में डिजिटल करेंसी से जुडी बिल पेश होना है।

दुनिया भर में लोगों में इसके बारे में जानकारी लेने की इच्छा प्रबलित है, तो हम इस हिंदी आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है हैं कि दरअसल क्रिप्टो करेंसी अथवा डिजिटल मनी  है क्या ? और यह किस तरह से काम करती है।   

क्रिप्टो करेंसी , एक वित्तीय लेन-देन करने का एक तरीका है । बिल्कुल इंडियन करेंसी रुपये और अमेरिकी करेंसी डॉलर की तरह , इसमे डिफरेंट बस इतना है कि यह क्रिप्टोकोर्रेंसी किसी को भी नहीं दिखाई देती, और न ही कोई भी व्यक्ति इसको  टच सकते हैं। तो इसलिए हम इसे डिजिटल करेंसी भी बोलते या लिखते है । 

भारत में सेंट्रल बैंक मगर क्रिप्टो कॉइन के बिज़नेस  में कोई एजेंट नहीं होता और इसको एक ही नेटवर्क के द्वारा ऑनलाइन कण्ट्रोल या ऑनलाइन डायरेक्शन किया जाता है।

यह अनिमियताओं से भरा बाजार तौर पर भी जाना जाता है जहा पर बहुत ही ज्यादा रिस्क अथवा जोखिम होता है , जो एक ही सेकंड में किसी गरीब इंसान को अमीर बना सकता है  है और एक ही झटके में उसे आसमान से जमीन पर भी पटक सकता है।

फिर भी इस इसकी लोकप्रियता दिनों दिन पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है। What is Crypto in 2022

सबसे Popular डिजिटल करेंसी बिटकॉइन 

इस टाइम पूरी दुनिया की सबसे ज्यादा प्राइस या मूल्य की और सबसे ज्यादा पॉपुलर कॉइन यानी की  Crypto Currency बिटकॉइन  ही है। 

और बिटकॉइन के बाद नाम आता है अन्य सेकंड पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी की इथेरियम का।

जब से क्रिप्टोकोर्रेंसी की शुरुआत हुई है इनमे से केवल बिटक्वाइन का ही क्रिप्टो मार्किट में एक बड़ा नाम और में दब – दबा था परन्तु टाइम के साथ- साथ  ये मार्किट भी काफी बड़ा होता गया और अभी भी  बढ़ता जा रहा है और वर्ष 2022 में एक हज़ार से भी ज्यादा  डिजिटल मनी अब चल रही है ।

आज क्रिप्टो के बाजार की लिमिट दुनिया के सभी छोटे बड़े देशों में फैलता जा ही रहा है  है।

Top 10 Best Cryptocurrencies To Invest In 2022

 

1 – Bitcoin

Market कैप इन 2022 : $377 billion


Bitcoin दुनिया की सबसे मशहूर क्रिप्टो करेंसी है. इस करेंसी को वर्ष 2009 में Satoshi Nakamoto के नाम के किसी जापानी नागरिक व्य​क्ति बनाया गया था।

क्रिप्टोकरेंसी की तरह, Bitcoin भी एक Blockchain पर चलता है, सैकड़ों computers का एक Network है और किसी ब्रोकर या एजेंट के बिना Real- Timeमें ट्रांज़ैक्शन को Verified करता है.

बेहतरीन सुरक्षा के अतिरिक्त concept वाला Bitcoin किसी भी प्रकार  की हैकिंग से पूरी तरह सेफ है. वर्ष 2022 तक अगस्त महीने के तक  में इसका टोटल मार्केट कैपिटल  856 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो गया था  था।

आज से 5 साल पहले तक एक Bitcoin की कीमत 500 डॉलर से बढ़कर, आज लगभग 45,000 डॉलर के आसपास हो चुकी  है. इसका मतलब यह हुआ कि इन वर्षों में लोगों को कुल 8900% का अचंभित कर देने वाला रिटर्न मिला जो की बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट मन जाता है ।

2 – Ethereum


Ethereum एक Blockchainnetwork है जिसका मूल token Ether है और इसे भी एक क्रिप्टोकरेंसी के तोर पर भी जाना जाता है। best crypto to invest इन hindi

एथेरियम ने भी चौंकाने वाले मुनाफा दिए हैं, पिछले कुछ पांच साल की अवधि में $11 से बढ़कर $3000 से भी ज्यादा हो चूका  है.।

27,000% का यह रिटर्न बहुत ही जबरदस्त फायदा मन जाता है है. best cryptocurrency to invest in 2021

फ़िलहाल, इसका मार्किट कैपिटल लगभग  $357 बिलियन सेse भी ज्यादा हो चूका है  है, जो की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी cryptocurrencyबनाता है.

3 – Binance Coin

$70 बिलियन से अधिक के मार्केट कैप वाला Binance Coin आज के समय की तीसरी सबसे पॉपुलर और फेमस क्रिप्टोकरेंसी है.
इसका प्रयोग Trading, पेमेंट प्रोसेसिंग या Trevalbooking के लिए भी किया जा है. साथ ही, क्रिप्टोकरेंसी के अन्य रूपों जैसे कि Ethereum या Bitcoin के लिए भी इसे Tradeया exchange किया जा सकता है. Binance price

इसके अलावा कुछ और टॉप क्रिप्टो करेंसी इस प्रकार है 

4 – Cardano

5 – Tether

6 – XRP

7 – Dogecoin

8 – Polkadot

9 – USD Coin

10 – Solana

 

 

 

 

 

 

 
 

 

 
 

 

 

Leave a Comment