South Indian Bank Loan

South Indian Bank Loan

साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन पात्रता,योग्यता दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया South Indian Bank Education Loan Hindi, South Indian Banks Documents Required For Loan 2022

 

South Indian Bank Education Loan 2022 in Hindi, What Is education loan interest rate in south indian bank, education loan south indian bank : 2022 hindi, indian bank education loan interest Rate, sib personal loan calculator, indian bank education loan apply online in 2022 in hindi.

South Indian Bank Loan : इंडिया में बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते है जिन के माँ बाप के पास उनको अच्छी पढाई कराने के लिए पैसे नहीं होते इस हिंदी आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स को बताने जा रहे है की साउथ इंडियन बैंक से एक स्टूडेंट आगे की पढाई जारी रखने के लिए एजुकेशन लोन कैसे ले सकता है , स्टूडेंट्स के लिए यह बात जानना South Indian Bank Education Loan Hindi बहुत ही आवश्यक व महतवपूर्ण है है।

एक स्टूडेंट्स जिनके पेरेंट्स के पास उनको आगे की उच्च शिक्षा के लिए बजट नहीं होता है। higher education loan program

परन्तु लोन की मदद से वो स्टूडेंट्स देश-विदेश में Higher Education ( उच्च शिक्षा ) प्राप्त करने के लिए जा सकते है सकते है।
हम आज इस हिंदी आर्टिकल में South Indian Bank Education Loan Hindi में detailed में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।
आपसे निवेदन है की इस हिंदी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े हम आपको बताना चाहते है कि SIB एक प्राइवेट बैंक है, जिसकी दुनिया भर में करीब करीब 871 से भी ज्यादा ब्रांच हैं।
SIB Bank उन् सभी जो की योग्य और मेधावी भारतीय छात्र है को उच्च शिक्षा हेतु 15 साल तक के लिए कम से कम ब्याज पर Educational Loan दे रहा है।

SIB Education Loan details in Hindi 

South Indian Bank Loan: SIB Bank Education Loan उन् योग्य और मेधावी छात्रों को south indian bank account details की और से उच्च शिक्षा के दिया जाता जो स्टूडेंट्स मेधावी है और आगे उच्च शिक्षा लेना चाहते है पर आर्थिक कारणों से आगे की उच्च शिक्षा लेने में असमर्थ है है।
यह भारतीय बैंक उन ही योग्य व मेधावी स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल से लेकर उनके कौशल के विकास की उच्च -शिक्षा हेतु कम व्याज दरों पर लोन देता है है।

Return on investment (ROI) के अनुसार SIB Educational Loan की इंट्रेस्ट रेट 7.05% परसेंट से 10.80% परसेंट के बीच है जो की बहुत ही कम है , अन्य कुछ और भी योजनाओं के अंतरगर्त SIB मेधावी व योग्य छात्र व छात्राओं को ब्याज दरों पर 0.5% की स्पेशल डिस्काउंट देता है।
बैंक की व्याज दर कम व ज्यादा भी हो सकती है कियुँकि उच्च शिक्षा की अवधि व स्थान पर निर्भर करता है जो की योजनाओं पर निर्भर करता है

South Indian Bank Education Loan Full Details 2022

Name of Educational Loan  South Indian Bank (SIB)
Beneficial  Indian Students
Aim of SIB loan National & International Education
Loan Amount Approx. Rs. 4 lakh + More
Interest Rate ? 7.05% to 10.80%
Repayment period of Loan Maximum 15 Years
Special Offer Discount For Woman/Girls 0.50% less interest rate (Per Year)
Loan Processing Total Fee Free
Website www.southindianbank.com
Education Loan Apply Method ? both – Online & Offline

नोट: फ्यूचर में ब्याज की दरों में कुछ भी चेंज आ सकता है, इसलिए ऑफियल वेबसाइट “www.southindianbank.com” पर विजिट करने के बाद इस वेबसाइट से अपडेट प्राप्त करे।

 

 

SIB Education Loan – 5 Schemes

 

SL. No. SIB Bank Education Loan Scheme name Full Details Of Scheme
1. SIB VITJNAN PRADHAN SCHEME Intrest Rate (ब्याज -दर ): 9.75%-11.30% प्रतिवर्ष

Processing Fees ( प्रोसेसिंग फीस ): Nil

Collateral ( गीरवी  ) : 4 लाख रूपयें के लोन तक कोई आवश्यकता नही

लोन Return अवधि: 15 Years Max.

योग्यता: देश-विदेश में Graduate, Post- Graduate और Diploma के लिए Loan Availabe

2. SIB EXCELLENCE Intrest Rate Of Loan: 9.75%-11.30% प्रतिवर्ष

प्रोसेसिंग फीस: कुछ नहीं

Collateral: कुछ नहीं

रिपेमेंट अवधि: 15 वर्ष तक

पात्रता: Indian citizen  या Indian Passport  वाले NRI – Skilled students के लिए।

और भारत के Main Vocation colleges में Admission करने वालों के लिए

3. SIB EDUSUM ब्याज दर: 13.85%-14.60% per Year, Annum

प्रोसेसिंग फीस: NIL

Collateral: 1 लाख रूपयें की लोन राशि तक कुछ नहीं

रिपेमेंट अवधि: 15 Years

पात्रता: Entrance Exam

4. SIB GLOBAL EDUCATION ब्याज दर: 10.05%-10.80% Per Annum

प्रोसेसिंग फीस: 1% Only

Collateral: 100% आवश्यक

रिपेमेंट अवधि: 15 Years Only

पात्रता: Geaduate, post- Graduate,Diploma और Phd Higher Education के लिए (भारतीय या NRI नागरिकों के लिए)।

Study के साथ-साथ skill Development के लिए भी Education Loan Availabe जिनकी Time Period of education 1 Year only

5. SIB Skill Loan ब्याज दर: 8.95% PA

प्रोसेसिंग फीस: NIL

Collateral: NIL

रिपेयमेंट अवधि: 7 Years

पात्रता: Polytechnic, ITI

 

मार्जिन की जरूरत

A. 4 लाख तक = Zeero

B. 4 लाख से अधिक भारत में = 5 Percent

C. 4 लाख से अधिक विदेश में = 15 Percent

 

SIB Bank Loan : Amount and Interest Rate

SIB Education Loan Interest Rates :- दोस्तों अभी तक हमने कई प्रकार की की SIB Schemes- 2022 के बारे में पढ़ा हैं। आगे हम इन नई स्कीम -2022 के अंतरगर्त मिलने वाली अधिकतम लोन की राशि कितनी मिल सकती है देख लेते हैं।

Sr. No. List -SIB Education Loan Schemes Interest Rates of Loan what is Maximum Loan Amount
1. SIB Vitjnan Pradhan Scheme 9.75% to 11.30% PA For Domestic courses: Rs.10 lakh limit

For Overseas courses: Rs.20 lakh Limit

2. SIB Excellence LKoan 7.70% to 8.30% PA Rs. 25,00000
3. SIB Edu sum Loan 13.85% to 14.60% PA Rs. 10,00000
4. SIB Global Education Loan 10.05% to 10.80% PA Rs. 1.5 Crore
5. SIB Skill Loan 11.05% to 11.30% pa Rs. 1.5 lakh

Note : SIB Education Loan Interest Rate:- Intrest rates may be changed in Future so Please , Visit to The Official Website : www.southindianbank.com से Update प्राप्त करे

 

योग्यता Eligibility For Education Loan

आवेदन करने वाला व्यक्ति या स्टूडेंट इंडियन सिटीजन या इंडियन पासपोर्ट वाला NRI होने चाहिए
♦  बाहरवीं कक्षा (10+2 ) तक की शिक्षा पूरी होनी चाहिए
♦  आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की उम्र 17 से 35 साल के बिच की होनी चाइये
♦  विदेशी में अध्ययन हेतु लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास पासपोर्ट भी होना आवश्यक है
♦  10+2 में कम से कम 50% प्रतिशत अंक अवश्य होने चाहिए,
♦  Applicant ने अन्य कोई लोन बकाया ना हो
♦  Applicant के पास लीगल पासपोर्ट होना अनिवारिया है
♦  स्टूडेंट का किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज , स्कूल में एडमिशन कन्फर्म होना भी जरुरी है

 

Documents Required For – South Indian Bank Education Loan

For South Indian Bank Education Loan Hindi- 2022

two passport size photographs,
The duly filled application form,
High School or Graduation Marksheet,
certificate with signature,
parent’s income certificate,
parent’s aadhar card,
details of cost of study,
Identity Card (Aadhar Card/ Pan Card/ Driving License/ Voter Id/ Passport etc.)
Residence Proof (Aadhar Card/ Ration Card/ Voter Id/ Electricity Bill/ Water Bill/ Telephone Bill etc.)
Proof of Income – Salary slip (for last 6 months), Bank statement for last 6 months and ITR, Form-16
Documents attached to the guarantor – Immovable property documents, etc., if pledge is required.

 

How to take South Indian Bank Education Loan – Loan Kese lay

Online व Offline तरिके से ले सकते हैं। जैसे-

 

1. how to apply sib education loan online ( SIB एजुकेशन लोन ऑनलाइन अप्लाई करें Kaise Kare )

 

आवेदक सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट “www.southindianbank.com” पर जाए।
फिर यहां पर ‘Personal Banking’ टैब में ‘Loan’ का ऑप्शन दिखेगा , यहाँ अब “Education Loan” वाले ऑप्शन पर जाइये और क्लिक करें ।
यहाँ एक नया पेज खुलेगा, जिसमें सभी स्कीम के ऑप्शन दिखाई देंगे।
आवेदक को यहाँ अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी विकल्प सेल्क्ट पड़ेगा ।
ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा ध्यान से भरना है।
फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सही सही भरनी है, जैसे- आवेदक की शिक्षा, कोर्स का विवरण, लोन की राशि कितनी होगी , पूरा नाम, रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और घर का पूरा एड्रेस आदि ।
आवेदक को अपने कुछ जरुरी व आवश्यक कागजात भी यहाँ अपलोड करे।
और फॉर्म को सबमिट कर दें ।
और इस प्रकार से स्टूडेंट या आवदेक SIB Education Loan 2022 हेतु लिए ऑनलाइन भी एप्लाई कर सकते है।

 

2. how to apply sib education loan Offline  ( SIB एजुकेशन लोन Offline अप्लाई करें Kaise Kare )

South Indian Bank Education Loan in Hindi- 2022

  1. Fisrt आपको Nearest SIB की Branch में जाना होगा
  2. Bank Offisor से loan की पूरी information ले
  3. इसके बाद सभी Documents Provide  दे
  4. बैंक द्वारा Documents verifie करने के बाद Loan Amount Final होगा
  5. Loan Amount Final  होने पर आपको बैंक में Application Form भरना होगा
  6. Form के साथ सभी documents होने चाहिए
  7. इसके बाद application Form and सभी Documents Submit कर
  8. Form Verification Final के बाद Loan Amount direct बैंक में transfer हो जाएगी।

Contact Details and Toll Free Numbers Of SIB 

  • 1800-425-1809
  • 1800-102-9408
  • (+91) 484-2388-555

E-mail To : customercare@sib.co.in

 

Read More Articles:

 

Tips for Stock Market

Candlestick Patterns se earning

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment