डिजिटल रुपया क्या है | What is RBI Digital Rupee in Hindi | How To Buy and Sale Digital Rupees in 2022 Hindi
क्या है डिजिटल रुपया, भारतीय रिजर्व बैंक, ई रुपया डिजिटल भुगतान, लॉन्च, ब्लॉकचेन, क्रिप्टोकरेंसी, पायलट टेस्टिंग, (What Is RBI Digital Rupee In Hindi, How To Buy, Digital Currency, Full Form, News) RBI Digital Rupees Hindi 2022, ICICI Bank Digital Rupees, HDFC Digital Rupees, HSBC Digital Rupees India
What is Digital Rupee: डिजिटल रुपया क्या है ? वर्ष 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के आम आदमी जो की अब तक इसी अपडेट का इंतज़ार कर रहे थे को एक बड़ी जानकारी दी है।
चलिए आगे चलते है ज्यादातर होता क्या है की भारत में आम लोगो को अपनी जेब में ज्यादा कैश लेकर चलने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और ज्यादा कॅश ले कर चलने में रिस्क होता है जैसे भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जेब से कॅश चोरी हो जाना अक्षर रेल और बस में ऐसी घटनाये ज्यादा घटती है। how to buy and sale digital rupees
मगर अब भारतीय रिजर्व बैंक ने दिनांक 1 नवंबर, 2022 को डिजिटल रुपये की एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है जिसका नाम है डिजिटल रूपया। हम भारतीओं अब तक नोट को हम छु सकते थे अब डिजिटल होने वाली है।
अभी rbi ने कहा है की अभी इसका डिजिटल करेंसी जी को अभी फिलहाल सरकारी सुरक्षा के लेन देन में ही किया जाएगा और यह केवल अभी होल सेल व्यापार के लिए शुरू होगा. इस पायलट प्रोजेक्ट में नौ बैंकों ने हिस्सा लिया है।
इस हिंदी आर्टिकल में हम डिजिटल रुपया What is Digital Rupee in Hindi) क्या है, डिजिटल रुपया और क्रिप्टो करेंसी में क्या अंतर है और आने वाले समय में डिजिटल रुपया से क्या क्या लाभ होंगे के बारें में सभी महतवपूर्ण जानकरी मिलेगी।
पाठकों से निवेदन है की इस हिंदी आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आप जान सके की what is digital rupee in ( digital rupiya kya hai ) क्या है।
डिजिटल रुपया क्या है (What is RBI Digital Rupee in Hindi)
डिजिटल रूपया भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के द्वारा बनाये गए करेंसी मुद्रा का ही एक डिजिटल रूप है, डिजिटल मनी एक ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक करेंसी ही है जो की ब्लॉकचेन की आधुनिक टेक्नोलॉजी पर ही आधारित है, इसका प्रयोग बगैर कैश और कांटेक्ट लेस लेन देन में किया जा जाएगा ।
अगर आप चाहते है इस डिजिटल करेंसी को कागज नोटों से भी चेंज कर सकते हैं. यह एक प्रकार का इ-कैश ही है जिससे कोई भी भारतीय नागरिक भी किसी भी ट्रांजैक्शन को बड़े ही आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
वतर्मान की भारत सरकार की फाइनेंस मिनिस्टर श्री मति निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट – 2022 पेश करते हुए इसी घोषणा की थी की भारतीय रिजर्व बैंक अपना डिजिटल रुपया लांच करने वाला है।
अभी सिर्फ इन बैंकों में होगा डिजिटल रुपये का लेनदेन
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
यस बैंक (Yes Bank)
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
एचएसबीसी (HSBC)
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)
और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) डिजिटल रुपये की लेन-देन का हिस्सा होंगे .
दो प्रकार से लॉन्च होगा डिजिटल रुपया
Wholesale Transaction ( होलसेल ट्रांजैक्शन ) – होलसेल ट्रांजैक्शन के अनुसार केवल बड़े ट्रांजैक्शन होंगे जो की 1 नवंबर , 2022 से आरम्भ हो चुकी है.
Retail Transaction ( रिटेल ट्रांजैक्शन ) – फ़िलहाल ये अभी शुरु नही हुई.
डिजिटल रुपया और क्रिप्टो करेंसी में अंतर (Difference Between Digital Rupee And Cryptocurrency)
क्रिप्टोक्यूरेंसी बैंकों या किसी भी प्रकार की कंपनियों द्वारा जारी नहीं की जाती है। यह NFT पर Technology आधारित है लेकिनDigital Rupiya भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाएगी।
RBI अपना काम करेगा। डिजिटल रुपये में कानूनी रुचि होगी। Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की तरह इसकी कोई सीमा नहीं होगी। इससे आप तेजी से बिजनेस कर सकते हैं।
डिजिटल रुपया के लाभ (Benefits of Digital Rupee)
इंडिया में कैश के लेन-देन व कॅश को जेब में रख कर चलने में जो रिस्क होता है उसी जोखिम को कम करने के लिए भारत सरकार के आरबीआई बैंक के माध्यम से डिजिटल रुपया की शुरुआत की गई है।
इसके अंतरगर्त हर लेन-देन को सरकार के द्वारा आसानी नज़र रखी जा सकती है. गलत तरीके के लेन-देन से सरकार की नज़रों से अब बचना बहुत ही असंभव हो जाएगा. इस तरह के लेनदेन को देश भर में अब कानूनों के के अनुसार चलना पड़ेगा।
इस डिजिटल मनी के आने से सरकार का डिजिटल रुपया पर पूरा नियंत्रण रहेगा और रूपया देश में कैसे आता जाता उस पर भी नज़र रखने में बहुत मदद गार साबित होगा। इसके आने से आने वाले कुछ समय बाद ही सही प्रकार के बजट व व देश की आर्थिक योजनाओं को बेहतर बनाने में भी काफी मदद मिलेगी। डिजिटल रुपया के आने से देशभर अब तक का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बेकार व कटे – फटे , जले नोटों से जल्दी ही आज़ादी मिल जाएगी इसके खोने और बेकार हनी का भी डर भी नहीं रहेगा।
FAQ
Q : इंडिया की डिजिटल करेंसी का क्या नाम है?
Answer : ई-रुपया
Q : डिजिटल रुपया कब से शुरू हुआ?
Answer : 1 नवंबर, वर्ष 2022
Q : डिजिटल रुपया कैसे खरीदें
Answer : ऑनलाइन , किसी भी बैंक के जरिए खरीद सकते हो
ये भी पढ़ें:
Candlestick Patterns se earning